Car Loan Kaise Len 2025
हेलो दोस्तों मैं आप सभी को आज के इस आर्टिकल में स्वागत करता हूँ दोस्तों आप लोगो को जानकारी देंगे की कार लोन कैसे लें | दोस्तों कार एक ऐसा मजेदार सपना है जिसे हर कोई पूरा करना चाहता है | कार से न सिर्फ आरामदायक जिंदगी मिलती है बल्कि काफी मुश्किल काम था क्योकि उस समय एकमुश्त रकम खर्च करनी पड़ती थी लेकिन अब ऐसा नहीं है आप कार लोन के मदद से बहुत ही आसानी से अपनी पसंदीदा कार खरीद सकते है | आजकल बहुत सारी बैंक और लोन संस्थाएं कार लोन देती है जिसके मदद से आप फ्लेक्सिबल ईएमआई पर कार लोन ले सकते है और एक अच्छी कार खरीद सकते है | आज के इस आर्टिकल में इसकी पूरी जानकारी को विस्तार से बताएंगे ताकि आप आसानी से कार लोन लेके | इसके आपको इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ना होगा |
कार लोन क्या होता है ?
अनेक प्रकार के लोन होते है, जैसे की पर्सनल लोन, बिजनेस लोन, एजुकेशन लोन, होम लोन, वेहिकल लोन आदि | लेकिन कार लोन विशेष रूप से कार के लिए दिया जाने वाला लोन है जिसका उपयोग आप नई या सेकेंड हैंडेड कार खरीदने के लिए कर सकते है | कार लोन के लिए ब्याज दरें और योग्यता शर्ते अन्य तरह के लोन से अलग होती है इसलिए किसी भी बैंक लोन संस्थान से कार का लोन लेने से पहले उसकी ब्याज दरें, योग्यता शर्ते, ईएमआई आदि की जानकारी लेनी चाहिए | एक और विशेष बात की कार लोन लेने से पहले हमें अपनी वित्तीय स्थिति के बारे में पूर्ण रूप से पहले ही सोच समझ लेना चाहिए | अन्यथा समय पर ईएमआई का भुगतान न होने पर हमारा भविष्य ख़राब हो सकता है |
कार लोन के लिए पात्रता क्या है ?
- आमतौर पर कार लोन लेने वाले आवेदक की आयु कम से कम 21 साल और अधिकतम 65 साल होनी चाहिए |
- आपकी मासिक आय बैंक की तय सिमा से ज्यादा होना चाहिए आप चाहे नौकरीपेशा हो या स्वयं का कारोबार करते होगा अगर आपकी आय स्थिर है तो आप पात्र हो सकते है |
- इसके साथ ही आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए अगर आपका क्रेडिट स्कोर थोड़ा कम है तो बैंक ब्याज दर ज्यादा रख सकता है या लोन राशि कम दे सकता है |
कार लोन की ब्याज दरें क्या है ?
अगर आप एक नई कार लेते है तो उसकी बैज दरें 10.30 से 15.25 फीसदी के बिच हो सकती है | अलग – अलग बैंक और लोन संस्थान अलग – अलग तरह से ब्याज दरें रखते है | ध्यान दें की कार लोन की ब्याज दरें दो प्रकार की होती है | पहली ब्याज दर फिक्स्ड रेट वाली होती है जो लोन अवधी के अंत तक एक समान रहती है | फिक्स्ड रेट वाली ब्याज दर का लोन चुकाना आसान होता है | इसके अलावा दूसरी ब्याज दरें फ्लोटिंग रेट वाली होती है जो भविष्य में मार्किट के अनुसार कम ज्यादा होती है | फ्लोटिंग रेटी की ब्याज दरें फिक्स्ड रेट की ब्याज दरों से ज्यादा होती है | इसके अलावा महिलाओं को कुछ बैंक / लोन संस्थाएं ब्याज दर पर कुछ भी देती है |
कार लोन की अवधी क्या है ?
कार लोन के साथ एक लोन अवधी भी दी जाती है | आपकी ईएमआई या क़िस्त जीतनी ज्यादा छोटी होगी आपकी लोन अवधी उतनी ही ज्यादा होगी और तो और ब्याज दर भी जदया लगेगा इसलिए जितना हो सके लोन अवधी को कम रखें | अधिकतर बैंक / लोन संस्था 1 साल से 5 या 6 साल तक की लोन अवधी देते है | कुछ बैंक इससे भी ज्यादा 10 साल तक का भी लोन अवधी देते है |
कार लोन कैसे लें ?
दोस्तों अगर आप कार लोन लेने के लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपको नीचे बताए गए सभी प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना होगा जो की, इस प्रकार का होगा –
- कार लोन लेने के लिए सबसे पहले आप सभी को कार लोन के लिए आवेदन भरना होगा आप आवेदन बैंक जाकर या कार डीलर के यहां से भर सकते है |
- आवेदन भरने के बर्फ कर्ज देने वाला बैंक आपके कागजात को वेरिफाई करने की प्रक्रिया अपनाता है | आपको आमदनी, पहचान और पते का प्रमाण देना होता है, बैंक इसे वेरिफाई कर इनकी पुष्टि करता है |
- अगर बैंक आपके दस्तावेजों से संतुष्ट है और उसे लगता है की आपको कार खरीदने के लिए लोन दिया जा सकता है तो आपका कार लोन मंजूर हो जाता है |
- उसके बाद आपके नाम से कार लोन जारी कर दिया जाता है |
इस प्रकार से आप ऊपर बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से कार लोन के लिए आवेदन कर सकते है और इसका इस्तेमाल कर सकते है |
कार लोन कितने तरह के होते है ?
- पुरानी कार के लिए लोन :- पुरानी कार खरीदने के लिए भी बैंक आपको लोन देते है इसमें शर्त यह है की कार तीन साल से अधिक पुरानी नहीं हो, इस तरह की कार खरीदने पर आपको कार की कितमत का 50 से 80 फीसदी तक रकम लोन के रूप में मिल सकती है |
- नई कार के लिए लोन :- बैंक आपको नई कार खरीदने के लिए लोन देते है आमतौर पर बैंक नई कार की कीमत का 85% तक लोन दे देते है | इस लोन में आपकी कार बैंक के पास गिरवी राखी जाती है | जब आप लोन चूका देते है तो बैंक से अनापत्ति प्रमाण पात्र लेकर हाइपोथेकेशन ख़त्म कराया जा सकता है |
- कार के बदले लोन :- यदि आपको पैसो की जरुरत है तो आप अपनी कार के बदले बैंक से लोन ले सकते है यह लोन वास्तव में आपकी किसी भी जरुरत को पूरा करने के लिए लिया जा सकता है | इस स्थिति में भी बैंक आपको कार की वैल्यू का 50-80 फीसदी तक लोन दे देते है | जब तक आप बैंक का लोन चूका नहीं देते है तब तक कार बेच नहीं सकते है |
निष्कर्ष –
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आप लोगो को जानकारी दिए है की कार लोन कैसे ले इसकी पूरी जानकारी को आपको हम पूरा विस्तार से बताए है ताकि आप आसानी से कार लोन ले सकते है और इसका लाभ उठा सकते है | दोस्तों अगर आप सभी लोगो को आज का यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें |